बसना
बसना: 30 वर्षीय महिला लापता
बसना (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र अंतर्गत पदरडीह निवासी 30 वर्षीय महिला 15 अप्रैल से लापता है। पुलिस के अनुसार श्रीमती सुमित्रा यादव पति जागेश्वर यादव बिना बताये कहीं चली गई है। जो आज तक वापस घर नहीं आयी है। घटना की सूचना जागेश्वर पिता कीर्तन यादव ने बसना थाने में दी है। पुलिस ने गुम इंसान कायम कर विवेचना में लिया है।