छत्तीसगढ़
महासमुंद: कार सवार ने कि मारपीट मामला दर्ज
महासमुंद (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र अंतर्गत यात्री बस के चालक के साथ कार सवार दो लोगों ने मारपीट की। मामला पिथौरा थाना क्षेत्र का है, जहां हाकिम सिंह तोमर पिता रामसेवक सिंह तोमर (33) हाल निवासी रायपुर ने पुलिस को बताया कि बीते गुरुवार को वह सांई बस क्रमांक सीजी 04 ई 2147 को रायपुर से सरायपाली लेकर जा रहा था। सोनासिल्ली मोड़ के पास पीछे से आ रहे कार चालक ने उसे चिल्लाकर कार को आगे निकालकर भाग गए। जब वह पिथौरा बार चौक के पास पहुंचा तो कार चालक पिथौरा निवासी कीर्ति वर्मा, कीर्तन वर्मा ने गाली गलौज कर उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 के तहत जुर्म दर्ज कर जांच में लिया है।