बसना: दोपहिया वाहन की ठोकर से युवक के सिर पर लगी चोट
बसना (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में गयाराम चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह खेती किसानी का काम करता है । दिनांक 03/03/2023 को उनके पुत्र चंद्रप्रकाश चौधरी ग्राम भंवरपुर सगाई कार्यक्रम में कृष्ण कुमार के घर गया था। वापस अपनी मोटर सायकल पल्सर क्रं CG06G6473 से भंवरपुर से बोहारपार मार्ग से आ रहा था तभी बोहारपार मोड़ के पास समय रात्रि लगभग 12-01 बजे के मध्य पीछे बोहारपार तरफ से तेजी व रफ्तार से आ रही दोपहिया वाहन क्रमांक CG13AT9290 के चालक द्वारा ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे पुत्र चंद्रप्रकाश रोड़ किनारे फेंका गया जिससे सिर में गंभीर चोट आने से वह बेहोश हो गया तथा मोटरसायकल क्षतिग्रस्त हो गई जिसे तत्काल ईलाज हेतु अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में भर्ती कराये स्थिति गंभीर होने से रिफर किया गया जिसे रामकृष्ण केयर हास्पिटल रायपुर में भर्ती कराये हैं, वर्तमान में ईलाज चल रहा है। पुलिस ने279-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.