बसना : बाईक की ठोकर जबड़ा में लगी चोट
बसना (काकाखबरीलाल). आरक्षी केन्द्र में पद्मा यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ग्राम चिमरकेल में रहती है गृहणी है । ग्राम गढफुलझर के मोड के पास हमारा होटल है जिसका संचालन पति हरिश कुमार यादव के द्वारा किया जाता है । दिनांक 20/02/2023 के शाम करीब 19.00 बजे पति हरिश कुमार यादव उनके भांजा लक्ष्मण यादव के मोटर सायकल HF डिलक्स क्रमांक CG 06 GD 8896 में घर से गढफुलझर स्थित होटल जा रहा था ग्राम पिपलीपाली तालाब के पास पहुंचा था तभी सामने की ओर से आ रही मोटर सायकल CT 100 क्रमांक CG 06 GM 8617 का चालक अपने वाहन को तेजी एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर पति के मोटर सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे पति को जबडा, दाहिने पैर में चोंट आई जिसे ईलाज के लिए प्रायवेट वाहन से परिवार वाले CHC बसना ले गये थे जिनको रिफर करने पर बालाजी अस्पताल रायपुर में भर्ती किये है पुलिस ने 279-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.