सरसीवा : चोरों ने मकान में बोला धावा ले उड़े कीमती सामान
सरसीवा. आरक्षी केन्द्र में केश प्रसाद ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह साकिन पीपरडुला थाना सरसीवां जिला सारंगढ बिलाईगढ का निवासी है कि दिनांक 23.01.2023 को उनके बडे भैया मधाव प्रसाद दुबे पिता स्व. रेवा शंकर दुबे उम्र 65 वर्ष साकिन पीपरडुला थाना सरसीवां जिला सारंगढ बिलाईगढ ने बताया कि घर के अलमारी के लाकर में दिनांक 17.01.23 को नगद रूपये 160000 (एक लाख साठ हजार रूपये) एवं लगभग 5-6 ग्राम सोना का अंगुठी, मुर्ती, लटकन जुमला किमती 6000 रूपये पुरानी इस्तेमाली एवं 200 ग्राम चांदी पुरानी इस्तेमाली पैर, पट्टी, पायल, अंगुठी, बिछिया, नेत्र जुमला किमती 4000 रूपये को रखा था एवं दिनांक 19.01.2023 को ग्राम कर्री थाना सारंगढ पुरा परिवार एकादशी में गये थे दिनांक 23.01.2023 को करीबन 12.00 बजे वापस घर आया तो घर में रखे अलमारी के लाकर को देखा तो लाकर में रखा पैसा एवं चांदी एवं सोना नहीं था बताया जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है पुलिस ने 380-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.