सरायपाली
सरायपाली :बेस्ट कम्प्यूटर एजुकेशन द्वारा वार्षिक खेल स्पर्धा का आयोजन
सरायपाली (काकाखबरीलाल). शहर की अग्रणी तकनीकी शिक्षण संस्थान बेस्ट कम्प्यूटर एजुकेशन द्वारा आयोजित वार्षिक खेल महोत्सव में प्रथम दिवस में क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें डी सी ए , पी जी डी सी ए , टैली , बेसिक कोर्स से चार टीम बनाया गया था । खेल में चारों टीम के प्रतिभागियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया जिसमें 8-8 ओवर के फाइनल मैच मे पी जी डी सी ए की टीम ने 12 रन से जीत दर्ज की । वार्षिक खेल महोत्सव में सम्मिलित होने वाले सभी खिलाड़ियों को बेस्ट कम्प्यूटर के द्वारा आकर्षक पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गई ।