सरायपाली
सरायपाली :खतरनाक ढंग से आम रोड पर ट्रक खडी करने पर मामला दर्ज
सरायपाली (काकाखबरीलाल). पुलिस को दिनांक 04 जनवरी को सूचना मिली कि शीतल रेडिमेड के मेन रोड सरायपाली में ट्रक क्रमांक CG 04 J 4943 के चालक द्वारा अपनी वाहन को खतरनाक ढंग से आम रोड खडी करना पाया गया जिससे आने जाने में आम नागरिको के साथ साथ आने जाने वाले वाहनो को काफी असुविधा उत्पन्न0 कर संकटापन्नन स्थिती निर्मित किया कि आरोपी वाहन ट्रक क्रमांक CG 04 J 4943 के चालक उदय नारायण दास पिता भागीरथी दास उम्र 45 साल साकिन वार्ड नं0 03 महलपारा सरायपाली ट्रक क्रमांक CG 04 J 4943 कीमती करीबन 20,00,000 रूपये, आरसी बुक,परमीट,इन्सुयुरेंश एवं वाहन चालक का ड्रायविंग लायसेंस को जप्त कर युवक को गिरफ्तार किया पुलिस ने 283-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.