सरायपाली
बसना :राष्ट्र रत्न अवार्ड से सम्मानित होंगे डिजेन्द्र
भंवरपुर । कुरूक्षेत्र में एक से तीन जनवरी तक शिक्षकों की कार्यशाला में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पुरुषोत्तमपुर विकासखंड बसना में पदस्थ शिक्षक डिजेन्द्र कुर्रे को राष्ट्र रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। नवोदय क्रांति परिवार भारत के संस्थापक संदीप ढिल्लो ने बताया कि इस कार्यशाला में देशभर से सैकड़ों शिक्षक पहुंचेंगे। इस कार्यशाला का शुभारंभ अमेरिका से ओम वर्मा जी आनलाइन करेंगे। मुख्य अतिथि अफ्रीका से सोदान सिंह तरार जी रहेंगे जो शिक्षकों को राष्ट्र रत्न अवार्ड से सम्मानित करेंगे। इस कार्यशाला में विभिन्न प्रदेशों के लगभग 130 शिक्षक भाग लेंगे। यह कार्यशाला 1 जनवरी से 3 जनवरी को राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल थानेसर मे होगा। इस उपलब्धि पर लोगों ने बधाई दी है।