सरायपाली
सरायपाली :आवास की कमी को दूर करने मांग
सरायपाली (काकाखबरीलाल). मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में बलौदा पहुंचे आईजी आरिफ शेख से कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष कमल किशोर (रोमी) सलूजा ने मुलाकात कर बलौदा पुलिस चौकी का उन्नयन कर थाना प्रारंभ किए जाने के बाद वहां बल की कमी दूर करने, बलौदा व सिंघोड़ा थाने के पुलिसकर्मियों के लिए आवास की कमी को दूर करने मांग की। जिस पर आईजी ने विचार करने की बात कही।