सरायपाली
सरायपाली :यातायात नियमों के बारे में बताया
सरायपाली (काकाखबरीलाल). प्रतिभा कॉलेज आफ एजुकेशन बालसी के प्राचार्य आरके चौधरी द्वारा यातायात नियमों का पालन बताकर दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनना, कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाना और हमेशा एंबुलेंस फायर बिग्रेड गाड़यिों को पहले जाने के लिए रास्ता देना, वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल पर बात नहीं करना एवं विभिन्न प्रकार के नियमों के बारे में बताते हुए स्वयं शपथ ग्रहण कर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों और शिक्षार्थियों को शपथ ग्रहण करवाएं।