छत्तीसगढ़
सरायपाली :शिक्षकों का होगा सम्मान
सरायपाली । आगामी 1 दिसंबर को बाबा गुरु घांसीदास के जन्मदिवस पर सरायपाली में सतनामी समाज द्वारा विकासखंड स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह के तहत आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में क्षेत्र के शिक्षकों का शाल व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया जाएगा। इस संबंध में गीता रतन बंजारे सभापति जिला पंचायत महासमुन्द ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 1 दिसंबर को बाबा गुरु घासी दास के जन्मदिवस के अवसर पर सरायपाली के गीत भवन में प्रातः 11 बजे शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उषा पटेल अध्यक्ष जिला पंचायत महासमुन्द अध्यक्षता एस चंद्रसेन जिला शिक्षा अधिकारी व लक्ष्मण पटेल उपाध्यक्ष जिला पंचायत, अमृत पटेल अध्यक्ष नगर पालिका व पीएल कोसरिया राजमहन्त के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होगा।