महासुमंद
महासमुंद : मालवाहक में ठूंसकर मिनी स्टेडियम तक जा रहे खिलाड़ी
ये तस्वीर बारात या छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे है ग्रामीणों की नहीं है, बल्कि खिलाड़ियों की है। ग्रामीण स्तर के खिलाड़ियों को छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में ब्लॉक स्तर पर खिलाने के लिए छोटे मालवाहकों में भेंड-बकरियों की तरह ढूस-ढूसकर गांव से जिला मुख्यालय मिनी स्टेडियम तक ढोया जा रहा है।बता दें कि पिछले दो दिनों से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को इसी तरह गांव से मैदान में लाया जा रहा है। वहीं प्रशासनिक अधिकारी एक बड़े हादसे का इंतजार में हैं। इस संबंध में जनपद पंचायत महासमुंद के सीईओ प्रदीप प्रधान का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है, यदि ऐसा है तो मना कराएंगे।