सरायपाली

सरायपाली : इस स्कूल के शिक्षकों ने , पढ़ाई छोड़ बच्चों को लकड़ी ढोने भेज दिया जंगल

सरायपाली. महासमुंद जिले के सरायपाली ब्लॉक में संचालित एक स्कूल में अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां के शिक्षकों ने मनमानी पूर्ण तरीके से

लापरवाही पूर्वक स्कूल पढ़ने आने वाले बच्चों को पढ़ाने की बजाए लकड़ी लाने के लिए जंगल भेज दिया,,,,, मीडिया में मामला सामने आने के बाद से शिक्षा विभाग के आला अधिकारी भी स्कूल जांच के लिए आनन-फानन में ही पहुंचने लगे,,,

हालांकि इस मामले में अभी तक शिक्षा विभाग के किसी भी अधिकारी का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, हम आपको बता दें कि महासमुंद जिला अंतर्गत सुदूरवर्ती ग्राम बेलमुंडी में शासन की ओर से मिडिल स्कूल का संचालन किया जा रहा है जहां दाखिला लेने वाले बच्चों को 3 नवंबर को स्कूल में मध्यान्ह भोजन पकाने के लिए स्कूल के शिक्षकों ने साइकिल से लकड़ी ढुलाई करने जंगल भेज दिया, स्कूल में पढ़ने वाले नौनिहाल जान जोखिम में डालकर साइकिल से लकड़ी ढुलाई करने लगे, बच्चों से जब लकड़ी ढुलाई के बारे में पूछा गया तब उनका कहना था कि स्कूल के हेडमास्टर आचार्य सर ने उन्हें जंगल से लकड़ी लाने के लिए भेजा था, मामले की जानकारी सोशल

मीडिया के माध्यम से शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों को दी गई है, अब देखने वाली बात है कि शिक्षा विभाग के अफसर मनमानी पूर्ण तरीके से स्कूल संचालित करने वाले शिक्षकों पर क्या कार्यवाही करते हैं।
हम आपको बता दें कि सरायपाली विकासखंड में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी एक तरफ जहां स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने में लगे हुए हैं वहीं दूसरी ओर इस तरह शिक्षकों की मनमानी भी सामने आ रही है।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!