सरायपाली : महाविद्यालय में 1 अक्टूबर को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन
सरायपाली। स्व. राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महा विद्यालय सरायपाली में यूथ रेडक्रास सोसायटी के प्रभारी डॉ. राधेश्याम पटेल एवं रेड रिबन क्लब के नोडल अधिकारी यूके बरिहा के संयुक्त तत्वाधान में 1 अक्टूबर2022 को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए.एल. पटेल के मार्गदर्शन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन हेतु महाविद्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी गई। यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रभारी डॉ. राधेश्याम पटेल के द्वारा महाविद्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से रक्तदान करने हेतु सहयोग करने कीअपील की गई। जिसमें महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापकगण, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपना नाम दर्ज कर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदान करने हेतु अपनी सहमति प्रदान की तथा महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों से भी रक्तदान करने की अपील की जा रही है। महाविद्यालय के छात्र- छात्राएं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने हेतु अपना पंजीयन करा रहे हैं। डॉ. राधेश्याम पटेल ने कहा- महाविद्यालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का पहला आयोजन किया जा रहा है, जिसमें अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों, युवाओं और जागरूक लोगों ने भी रक्तदान करने हेतु अपना समर्थन दे रहे हैं।
इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के स्पान्सर डॉ.भागेश्वर पटेल एवं डॉ.सुजाता पटेल, स्वीटी आटो के संचालक मनोज अग्रवाल और कृष्णा आयशर के संचालक देवेंद्र पटेल का विशेष सहयोग मिल रहा है।