सरायपाली : प्रतिभाओं से मंगाए आवेदन
अग्रसेन जयंती के शुभ अवसर पर अग्रबंधु में से पांच विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा दिखाने वाले लोगों को पुरस्कृत करने 21 सितंबर तक आवेदन मंगवाए गए हैं। विजेता प्रतिभागियों को स्व. शिव कुमार अग्रवाल, विमला देवी अग्रवाल (सिरबोड़िया परिवार) की स्मृति में चांदी का सिक्का, मोमेंटो देकर सम्मानित किया जाएगा। अग्रवाल समाज के होनहार प्रतिभाशाली लोगों के लिए आगामी अग्रसेन जयंती के शुभ अवसर पर पांच क्षेत्रों में योग्यता हासिल करने वालों को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया है। जिन पांच क्षेत्रों में श्रेष्ठ योग्यता रखने वालों को पुरस्कृत किया जाना है उनमें सरस्वती पुरस्कार- इसके अंतर्गत 1 जनवरी 2017 से 1 सितंबर 2022 के मध्य 12वीं की प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले, एनईईटी, जेईई में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले, राज पुरस्कार- इसके तहत राजनीतिक क्षेत्र व कार्यों में सदा आगे रहने वाले समाजिकजन, दस्तावेज, सर्टिफिकेट, फोटो, पेपर कटिंग, सभी की फोटो कॉपी, सेवा परमो धर्म पुरस्कार- इसके तहत समाज सेवा और धार्मिक सेवा में सदा अपना योगदान देने वाले धर्म समाज के लिए कार्य करने वाले अपने सभी कार्य का लेख लिखकर सभी की फोटो, सर्टिफिकेट और जितने भी जरूरी कागजात हो फोटो-कॉपी के साथ नामांकन भरेंगे। अग्रवाल धर्मशाला में नामांकन दाखिल कर सकते हैं।