शुकदेव वैष्णव, राजधानी ब्यूरो,काकाखबरीलाल/महासमुंद: महासमुंद प्रेस क्लब के लिए निर्मित सांस्कृतिक भवन का लोकार्पण एवं प्रांगण में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया| इसके मुख्य अतिथि सांसद चंदूलाल साहू अध्यक्षता विधायक डॉ विमल चोपडा पूर्व राज्यमंत्री पूनम चन्द्राकर पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह वन मंडल अधिकारी आलोक तिवारी नपा अध्यक्ष पवन पटेल सभापति शुभ्रा शर्मा व् प्रेस क्लब के पूर्व सचिव ईश्वर शर्मा ने किया।
कार्यक्रम को वनमंडलाधिकारी आलोक तिवारी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा के पत्रकारों को कभी भी अपूर्ण खबर प्रकाशित नहीं करना चाहिए तथ्यपरक व् सही समाचार लोगों को लोगों तक पहुंचानी चाहिए शायरी करते हुए उन्होंने कहा कि वह दौर भी देखा है तारों की आंखों में जो लम्हों ने खता की तो सदियों ने सजा पाई
पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने कि मुझे बहुत ही खुशी का अनुभव हो रहा है यह भवन यह भवन और भी बड़ा होना चाहिए जो पूरे जिले में लैंड मार्क बने पहले हमें आप लोगों को प्रेस वार्ता के लिए बुलाना पडता था अब हमें यहां आना पड़ेगा|पत्रकारों की जिम्मेदारी बहुत महत्वपूर्ण होती है पत्रकारों को सुकून कम मिलता है और भागमभाग ज्यादा रहता है इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रिंट मीडिया दोनों का अपना अपना अलग महत्व है आप लोगों को हमेशा चुनौती रहती है|आप लोग तलवार की नोक पर चलते रहते हैं| हमेशा सगज सजग रहना पड़ता है इस भवन के लिए आप लोगों को धन्यवाद देता हूं।
पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर ने कहा कि समय तेजी से बदल रहा है प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अपना अलग अलग महत्व है देश प्रदेश वह लोगों को सही दिशा दिखाने की जरूरत होती है अफवाहों से हमें बचना चाहिए तथ्यपरक समाचार प्रकाशित होना चाहिए प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया दोनों से सीखने को मिलती है
पूर्व राज्यमंत्री पूनम चंद्राकर राज्य मंत्री के द्वारा प्रेस क्लब के सांस्कृतिक भवन के लिए मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह से 10लाख रूपए स्वीकृत होने की सूचना भी उनके द्वारा दी गई।
प्रेस क्लब महासमुंद के पूर्व सचिव ईश्वर शर्मा ने कहा कि वर्ष 1975-74 में तहसील क्लब की स्थापना की गई इसका संस्थापक सचिव रहा हूं| वह कल्पना भी की थी की प्रेस क्लब का अपना कोई भवन हो जो आज साकार हो गया है इसके लिए मैं आप लोगों को बधाई देता हूं हमेशा प्रेस वालों पर कहा जाता है कि विश्वनीयता का संकट बना रहता है इसे दूर करना चाहिए| वह समाचार का प्रकाशन दृढ़ संकल्प से तथ्यों के आधार पर ही समाचार का प्रकाशन किया है| समाचार पत्र की भूमिका सभी वर्गों के लिए होती है समाचार पत्र सभी वर्गों को अनुशासित करता है जब हम अनुशासित रहेंगे तो हम पर उंगलियां नहीं उठेंगे उंगलियां यु ही सब पर न उठायो करो खर्च करने के पहले कुछ कमाया करो पत्रकारों को लक्ष्य भेदन के लिए तीरों का सीधा होना चाहिए उनके तरकश में हमेशा टेढे तीर पाए जाते हैं जिससे निशाना नहीं साधा जा सकता इसको हमेशा ध्यान रखना चाहिए| मेरे पांव में जो चुभ जायेंगे कांटे आने वालों के लिए रास्ता साफ़ होगी फूल मुरझा जाते हैं अल्फाज नहीं मुरझाते जाना है तो दूर बुजुर्गो का दुवा लेते हुए जाइए
नपा अध्यक्ष पवन पटेल ने प्रेस क्लब के पदाधिकारी व् सदस्यों को बधाई देते हुए अध्यक्ष निधि कोष से 5 लाख रूपए देने की घोषणा की गई|
व विधायक विमल चोपड़ा ने कहा कि जीवन संघर्ष का परियाय बन गया है समाज में हर वर्ग हर वर्ग को संकट है जो समाज के लिए चिंतनीय है| सामने वाला व्यक्ति सच बोल रहा है कि नहीं इसमें भी संदेह होने लगा है परखने के बाद ही पता चल रहा है कि यह बोल रहा है वह सच है| आज समाज में समाज का पतन हो रहा है नैतिक रुप से हम गिरे हैं सभी क्षेत्र में नैतिकता कम पाई गई है आदमी केवल स्वार्थ से जी रहा है| पत्रकार एक दर्शक की भांति है जो देखता है वही लिखता है प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व् वेब मिडिया का अपना-अपना महत्व के बारे में अपना विचार रखते सांस्कृति भवन के लिए 5 लाख रुपए देने की बात खी गयी|
कार्यक्रम के अंत में परिसर पर पौधरोपण किया गया|