महासमुंद : पैसा वापस नही कर रहा है कहकर लकड़ी से मारपीट मामला दर्ज
महासमुंद. पुष्पा यादव ने महासमुंद आरक्षी केन्द्र रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह वार्ड नं 19 गंजपारा महासमुन्द की निवासी है , कक्षा 8वीं तक पढी है मजदूरी का काम करती है उनके पति मनीष यादव सुन्दर चाप सेंटर में लगभग 01 माह पूर्व मिस्त्री का काम कर रहे थे, सुन्दर चाप सेंटर का मालिक सुन्दर साहू किसी बात को लेकर काम को छुड़वा दिये थे। कि उनके पति सुन्दर साहू से 10000 रूपया कर्ज लिया था जिसमें 7500 रूपये वापस कर चुका है एवं उनके होटल में काम करना छुडा देने पर उनके पति राम होटल बेलसोण्डा में करीब दो सप्ताह से मिस्त्री का काम कर रहा है कि दिनांक 24 अगस्त को 12.00 बजे सुन्दर साहू राम होटल बेलसोण्डा में गया और मेरे यहां काम छोड चुका है और मेरा पैसा वापस नही कर रहा है कहकर अश्लील गाली गलौच करते जान से मारने की धमकी देते लकडी से उनके पति को मारपीट करने से दोनो हाथ पैर और बदन में चोट लगी है घटना के बारे में उनके पति द्वारा घर आने पर बताने पर उपचार के लिए जिला अस्पताल महासमुंद लेकर आये। प्राथिया कि शिकायत पर पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया जांच में लिया है.