सरायपाली : बाईक चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मारी ठोकर आई चोट
सरायपाली. मधुसुदन सेठ ने आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम रोहिना में रहता है खेती किसानी का काम करता है दिनांक 06 अगस्त को उनके चाचा राजेन्द्र सेठ, चाची भारती सेठ एवं चचेरा भाई दुखनाशन सेठ अपने मोटर सायकल कावासाकी बजाज क्रमांक CG 06 A 3706 में दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने अपने ससुराल ग्राम धुमाभाठा उडिसा गये थे दशगात्र कार्यक्रम के बाद दिनांक 07 अगस्त को वापस ग्राम रोहिना आ रहे थे कि शाम करीबन 05.00 बजे के आसपास दुलारपाली चौक के पहले पहुंचे थे कि विपरित दिशा सागरपाली की ओर से आ रहे मोटर सायकल क्रमांक CG 06 PA 5814 का चालक मुलचंद सिदार ग्राम कोटेनदरहा अपने वाहन को तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए उनके चाचा के मोटर सायकल को सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे उनके चाचा के दाहिने पैर के घुटने में, जांघ,सीना व सिर में चाची के सिर, चेहरा,कोहनी में तथा चचरे भाई के दाहिने जांघ,दाहिने पैर के अंगुठे, दाहिने हाथ के कोहनी में चोट आया है। प्रार्थी कि शिकायत पर 279-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.