छत्तीसगढ़
बसना : क्यों मारने के लिए दौडा रहा है कहने पर टंगिया से हमला
बसना (काकाखबरीलाल). गुरूबारी सोना ने आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह बरबसपुर की रहने वाली है , रात्रि करीबन 08.00 बजे पडोसी युवराज तांडी अपने परिवार के लोगो के साथ विवाद कर रहा था उसी समय वह घर के बाहर गुडाखु घंसते हुए बैठी थी तभी युवराज तांडी अपने दीदी और जीजा को मारने के लिए दौडा रहा था जिसे वह क्या हो गया क्यों मारने के लिए दौडा रहा है बोली तो उनको भी गंदी गंदी गाली गलौच कर टंगिया के पिछे तरफ से सिर में एवं बायें जांघ में मारा जिससे दोनो जगह चोंट लगी है तथा जान से मारने की धमकी भी देर रहा था । घटना को उनके बडा बेटा बसंत सोना देखा है प्राथिया कि शिकायत पर पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.