बागबाहरा
बागबाहरा: लकडी के कोपर से यूवक को लगा चोट मामला दर्ज
बागबाहरा . मोतीराम सतनामी ने आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम सेनभाठा में रहता हैं खेती किसानी का काम करता हैं दिनांक 24 जुलाई के शाम करीबन 06/00 बजे वह अपने घर के बाहर रोड किनारे अपने घर तरफ मुह कर बैठा था उसी समय गांव सेनभाठा के परमेश्वर सतनामी पिता नोहर सतनामी अपने ट्रेक्टर को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये आया और ट्रेक्टर के पीछे लगे लकडी के कोपर (मिट्टी समतल करने वाला) से उसके पीठ के बांये तरफ ठोकर मारते हुये चला गया जिससे वह वही जमीन पर गिर गया और जमीन में गिरने से उसके पीठ के बांये तरफ व बांये हाथ के कोहनी में चोट लगा है । पुलिस ने337-IPC, 279-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.