महासुमंद
महासमुंद : बाटी खेल रहे युवक के साथ मारपीट मामला दर्ज
महासमुंद (काकाखबरीलाल). भूपेन्द्र निराला ने आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड नं0 3 सतनामी पारा बिरकोनी में रहता है कक्षा तीसरी में पढता है वह अपने पिता विरेन्द्र निराला के साथ थाना महासमुंद आकर रिपोर्ट दर्ज करा रहा है कि आज शाम करीब 05 बजे अपने घर के सामने अपने साथी कृष्णा साहू, बोंचु सतनामी के साथ बाटी खेल रहा था कि वही पर दो लोग आये और अश्लील गाली गुफ्तार कर हाथ मुक्का से मारपीट किये जिससे उसके मुंह में, नाक में, मस्तक में, पैर के दोनो घुटने, कमर में चोटे आकर दर्द हो रहा है पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 324-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.