महासमुंद : एनएच-53 स्थित ढाबा में मारपीट मामला दर्ज
जिले के एनएच-53 स्थित दो ढाबा में मारपीट व बलवा का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ढाबा में मारपीट व तोड़फोड़ हुई है ये दोनों अलग-अलग थाना क्षेत्र का मामला है। एक पिथौरा का है तो दूसरा तुमगांव का है। पुलिस के अनुसार पिथौरा थाना क्षेत्र के एनएच- 53 ढाबा में बुधवार रात मारपीट व तोड़फोड़ हुई है।पुलिस के अनुसार संचालक संजय सिंह राजपूत एनएच- 53 रोड में ढाबा का संचालन करता है। वह ग्राम राजासेवैय्या में शासकीय जमीन को 20 वर्ष पूर्व से कब्जा किया है। गांव वाले उक्त जमीन पर घर बनाने नहीं दे रहे हैं। इसके कारण गांव वालों से विवाद चल रहा है। बुधवार को रात साढ़े नौ बजे गांव के लड़के हुसैन, सोनू, साजिद, संतोष सावडे, रोशन सावडे, गुलाम मोहम्मद, कलाम मोहम्मद, साहिल खान एवं अन्य साथी ढाबा के अंदर घुसे और गांव में रहने नहीं देंगे कहकर गाली गलौज कर हाथ मुक्का मारपीट किया।
वहीं संचालक के पिता रामनारायण सिंह, मोहम्मद रूस्तम अली को डण्डा से पीटा। इसके साथ ही लड़कों ने ढाबा के अंदर प्लाॅस्टिक कुर्सी, प्लाॅस्टिक टेबल को तोड़फोड कर नुकसान पहुंचाया। इधर, गांव की सालिन्द्र सावड़े ने भी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि ढाबा संचालक संजय राजपूत बुधवार साढ़े 6 बजे घर के अंदर घुस कर प्रार्थी के बेटे एवं भतीजे से गाली गलौज कर मारपीट किया। वहीं जान से मारने की भी धमकी दी।
बता दें कि ढाबा में हुए मारपीट का मामला सोशल मीडिया में वायरल होते ही शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। वार्ड क्रमांक 6 नयापारा महासमुंद निवासी जितेन्द्र गुप्ता एनएच- 53 तुमगांव ओवरब्रीज के आगे ढाबा का संचालन करता है।