महासुमंद
महासमुंद : रेल्वे पटरी पर ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत
16 जुलाई को रेल्वे पटरी पर ट्रेन से कटकर एक अज्ञात पुरुष की मौत हो गयी. घटना 53/34 से 53/36 के बीच रेल्वे पटरी की है. मृतक की उम्र लगभग 50 से 60 वर्ष बतायी जा रही है.
घटना की सुचना रेल्वे कॉलोनी निवासी गोपाल चौंबे ने थाने में दी, जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच विवेचना में लिया है.