10वीं पास के गोल्डन चांस … रेलवे में निकली 1659 पोस्ट
युवाओं के पास रेलवे में नौकरी का शानदार मौका आया है। उत्तर मध्य रेलवे आरआरसी की तरफ से अपरेंटिस के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इस वैकेंसी के तहत अपरेंटिस के 1,659 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 जुलाई 2022 से शुरू हो चुकी है।कैंडिडेट आरआरसी की ऑफिशियल वेबसाइट rrcpryj.org पर जाकर 1 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जानें जरूरी योग्यता और आयु सीमा
अपरेंटिस के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 10वीं व 12वीं पास किया होना अनिवार्य है। इसके अलावा कैंडिडेट ने एनसीवीटी व एनसीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त प्रासंगिक ट्रेड में आईआईटी पास की हो।
इस पद के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट की उम्र 1 अगस्त 2022 को 15 साल से 24 साल के बीच होनी चाहिए।
सिलेक्शन प्रोसेस
कैंडिडेट का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए कैंडिडेट के कक्षा 10वीं व आईआईटी (IIT) में प्राप्त किए गए मार्क्स का औसत प्रतिशत निकाल कर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
एप्लिकेशन फीस
इस पद कि लिए आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपए जमा करने होंगे। हालांकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी और महिला कैंडिडेट से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। और अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर देखें।