शुकदेव वैष्णव, राजधानी ब्यूरो,काकाखबरीलाल/महासमुंद : छत्तीसगढ़ चौहान सेना के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से मुलाक़ात कर समाज हित के कई कार्यों के लिए मांग रखी. मुख्यमंत्री ने चौहान सेना की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए समाज के सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख की स्वीकृति प्रदान की। इसके साथ ही समाज के कई अन्य मांगों को जल्द ही पूर्ण करने का आश्वासन दिया।
बता दें कि छत्तीसगढ़ चौहान सेना एवं अखिल छ. ग. चौहान कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने दिनांक 21/07/2018 शनिवार को समाज के विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जी से मुलाकात कर समाज के समस्याओ से अवगत कराया था।
छत्तीसगढ़ राज्य क्रेडा अध्यक्ष पुरन्दर मिश्रा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से सीएम निवास में मुलाक़ात करने वालों में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ चौहान सेना के प्रदेश प्रभारी श्रीमती चातुरीनंद (बसना) , अखिल छ. ग. चौहान कल्याण समिति के केंद्रीय अध्यक्ष रामनाथ चौहान, अशोक सागर, प्रदेश महामंत्री उषा चौहान, वरिष्ठ समाज सेवी केदार नाथ चौहान, श्रीमती अम्बी देवी चौहान, विजय सिंह चौहान , रूपलाल नंद , उदय चौहान, सूरज चौहान , श्रीमती रमुला चौहान, श्रीमती केवरा चौहान, श्रीमती लक्ष्मी चौहान , ख़िरमोती चौहान, कृष्णा चौहान, घुरउ चौहान, दिलीप चौहान, मनीष चौहान, जय चौहान, विजय चौहान, रोहित चौहान, ओमप्रकाश चौहान (सेनापति बसना) के साथ ही अन्य सामाजिक पदाधिकारी एवं चौहान सेना वरिष्ठ सदस्यगण उपस्थित थे।