सरायपाली : महाविद्यालय को नैक मुल्यांकन में मिली सी ग्रेड
सरायपाली महाविद्यालय को सी ग्रेड मिलने पर महाविद्यालय के अधिकारी व कर्मचारियों व अंचल के लोगों ने हर्ष जाहिर की स्व राजा विरेंद्र बहादुर शासकीय महाविद्यालय सरायपाली में गत दिनों नैक पीयर टीम का आगमन हुआ था. टीम में चेयरमैन डाक्टर उपेंद्र द्विवेदी पूर्व कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ मेबर कोआडिनेटर डाक्टर लक्ष्य कुमार याग्निक प्रोफेसर सायकोलांजि सरदार पटेल विश्वविद्यालय आनंद गुजरात मेम्बर डाक्टर याकुब पीके एम ई एस मुडामवेली एनाकुलम केरल थे. नेक पीयर टीम के द्वारा सभी विभागों का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की. साथ ही टीम ने छात्र छात्राओं से मुलाकात कर महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं व समस्याओं से अवगत हुए. नैक पीयर टीम द्वारा प्राचार्य व प्राध्यापकों से बैठक लेकर महाविद्यालय के उत्थान हेतु सुझाव प्रदान किए. नैक पीयर टीम के निरीक्षण रिपोर्ट के मुताबिक बैगलोर नैक मुख्यालय ने सरायपाली महाविद्यालय को सी ग्रेड प्रदान की.