छत्तीसगढ़
सरायपाली : बेहरापाली के पहाड़ के नीचे जंगल में अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार
सरायपाली पुलिस को 21 मई को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम बेहरापाली के पहाड़ के नीचे जंगल में पंचराम रावत नाक का व्यक्ति हाथ भट्ठी का बना अवैध महुआ शराब बनाकर रखकर ग्राहक का इंतजार कर रहा है कि प्राप्त सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची मुखबिर के बताये गये पते पर ग्राम बेहरापाली पहाड़ के नीचे जंगल में पहुंचककर घेराबंदी कर रेड किया गया । एक व्यक्ति को पकड़ा गया जिससे पुछताछ करने पर अपना नाम पंचराम रावत पिता धनेश्वर रावत उम्र 55 वर्ष साकिन बेहरापाली थाना सरायपाली का रहने वाला बताया , आरोपी के कब्जे से 1. नीला रंग के प्लास्टिक ड्रम में 100 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब, 2. एक नीला रंग के प्लास्टिक ड्रम में 50 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब जुमला 150 लीटर किमती 30000 रूपये को बरामद किया। पुलिस ने 34(2) आबकारी एक्ट का मामला दर्ज कर जांच में लिया है.