सरायपाली : अवैध रूप से छुपाकर रखे 20 लीटर देशी महुआ शराब के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक महोदय महासमुंद विवेक शुक्ला व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू के निर्देश पर एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सरायपाली के मार्गदर्शन प्राप्त होने पर हमराह स्टाफ मय अधिग्रहित वाहन CG 04MG 0418 में मय विवेचना कीट के देहात भ्रमण पर रवाना हुये थे कि जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम कलेण्डा का एक व्यक्ति अपने बाड़ी मे अवैध रूप से देशी महुआ शराब बिक्री हेतु छुपाकर रखा है कि सूचना मिलने पर हमराह स्टाफ के जाकर घेराबंदी कर शराब रेड कार्यवाही किया नाम पूछने पर अपना नाम श्रीराम बरिहा पिता नारायण बरिहा उम्र 45 साल जाति बिंझवार साकिन कलेण्डा थाना सिंघोडा जिला महासमुंद छ.ग. बताया है जिसके पास से एक नीले सफेद रंग के पच्चीस लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक ड्रम मे भरी हुई लगभग20 लीटर हाथ भठ्ठी निर्मित देशी महुआ शराब कीमती 4000रूपये। को समक्ष गवाहन के जप्त कर आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपी को दिनांक 18/05/2022 के 19:10 बजे को विधिवत गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
नाम आरोपी
श्रीराम बरिहा पिता नारायण बरिहा उम्र 45 साल जाति बिंझवार साकिन कलेण्डा थाना सिंघोडा जिला महासमुंद
जप्त संपत्ति
एक नीले सफेद रंग के पच्चीस लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक ड्रम मे भरी हुई लगभग20 लीटर हाथ भठ्ठी निर्मित देशी महुआ शराब कीमती 4000रूपये।
सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुंद विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भूरकर साहू एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरायपाली श्री विकास पाटले के निर्देशन मे थाना प्रभारी सिंघोडा निरीक्षक केशव राम कोशले, प्रधान आरक्षक 174 नवीन बारिक, आर0 873 धर्मेन्द्र साहू, के टीम के द्वारा किया गया।