सरायपाली : थाना प्रभारी को शादी के कार्ड देने आए गरीब महिला को सामान देकर किए विदा
थाना सरायपाली में वार्ड नं.15 महलपारा निवासी श्रीमती समारी चैहान ने अपनी बेटी की शादी कार्ड देने के लिए थाना प्रभारी आशीष वासनिक के पास आई। श्री वासनिक ने उनसे पूछा कि आप मुझे कार्ड क्यों दे रहो हो, उस महिला ने कहा कि मेरा पति का स्वर्गवास हो गया है, बेटी की शादी कराना है, 10 मई को रंगमटिया चनाट जिला महासमुंद से बारात आएगी, लेकिन मेरे पास देने के लिए कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा आप सभी की मदद करते हैं, आप आशीर्वाद देने जरूर आना, कहकर महिला चली गई। श्रीवासनिक द्वारा जब उस महिला के संबंध में जानकारी लिया गया तो पता चला कि वह दूसरे के घरों में बर्तन मांजकर अपना गुजर बसर करती है। उसके पास उसकी बेटी बजीता की शादी के लिए दहेज में देने के लिए कुछ भी नहीं है। इस संबंध में श्री वासनिक ने अपने सभी स्टाफ को बुलाकर चर्चा की। जिस पर सभी ने मिलकर पैसा एकत्रित किए। उसके पश्चात उस महिला को बुलाने भेजा गया। उस महिला से पूछा गया कि शादी के लिए किस चीज की आवश्यकता है। उस महिला ने भावुक होकर निवेदन करते हुए कहा कि मेरी बेटी के लिए एक पलंग, टीवी एवं कुछ राशन सामग्री अगर मिल जाता तो ठीक होता। श्री वासनिक ने स्टाफ भेजकर उक्त सामग्री मंगाकर उसकी बेटी और उसकी मां को सौंप दिया। सामाग्री मिलते ही उस महिला के आंखों से आंसू आ गए और उसने थाना प्रभारी सहित सभी का रोते हुए आभार व्यक्त किया। गौरतलब है कि इससे पहले भी श्री वासनिक द्वारा एक गरीब निर्धन लड़की को मोबाईल भेंट कर दिया गया था। आज थाना सरायपाली में एक गरीब बेटी को पूरे थाना के टीम द्वारा शादी के लिए आवश्यकता की सामग्री दिया गया, जो नगर में चर्चा का विषय रहा और लोगों ने इस नेक कार्य की सराहना की।