छत्तीसगढ़
सरायपाली: 28 अप्रैल को पैकिन में अटल रिकरिंग उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन
सरायपाली तहसील अन्तर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पैकिन में 28 अप्रैल को अटल रिकरिंग उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. पैकिन में 2018-19 में अटल रिकरिंग लैब की स्थापना की गई है जिसका उद्देश्य नये नये अविष्कार करना, वैज्ञानिक अभिरूचि का विकास करना, प्रस्तुतिकरण करना है. इसमे एटीएल पैकिन के 30 चयनित छात्र छात्राओं के द्वारा मांडलो का निर्माण , प्रस्तुतिकरण, डोन उडा़ना, थ्रीडी प्रिंटर वस्तुओं का निर्माण और टेलीस्कोप की सहायता से आकाशीय पिंडो की जानकारी प्राप्त करना है. इस कार्यक्रम में 25 एटीएल प्रभारी और 38 हायर सेकेंडरी, हाईस्कूल के विज्ञान प्रभारी सहित छात्र छात्राओं को आमंत्रित किया गया है.