पटेवा: मीठा नीम पेड़ के पास शराब बिक्री करते युवक गिरफ्तार
पटेवा पुलिस को 24 अप्रैल को सुचना पर पुलिस की टीम मौके पर मुखबिर के बताये अनुसार तेन्दुवाही से बनपचरी जाने का कच्ची रास्ता मीठानीम पेड के नीचे ग्राम तेन्दुवाही में घेराबंदी कर एक व्यक्ति पकड़े जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम राधेश्याम ठाकुर पिता आशाराम ठाकुर उम्र 43 वर्ष साकिन तेन्दुवाही, थाना पटेवा जिला महासमुन्द का रहने वाला तथा पूछताछ करने पर अपने कब्जे के में रखे एक सफेद रंग के प्लास्टिक थैला अंदर महुआ शराब रखना बताया । थैला अंदर एक पीला रंग के पांच लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरकीन में 05 लीटर एवं एक लीटर वाली पानी बाटल में 01 लीटर कुल 06 लीटर हाथ लीटर हाथ भट्ठी देशी महुआ शराब कीमती 1800 रूपये को जब्त किया गया आरोपी राधेश्याम ठाकुर पिता आशाराम ठाकुर उम्र 43 वर्ष साकिन तेन्दुवाही, थाना पटेवा जिला महासमुन्द के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का मामला दर्ज किया गया है.