महांसमुद: आर.बी.सी. 6-4 के तहत 64 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत
कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर 16 मृतकों के निकटतम वारिसानों के लिए 64 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। इनमें विकासखण्ड महासमुन्द के जिला मुख्यालय सुभाष नगर निवासी श्रीमती बरखा उके की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनकी माता श्रीमती वंदना उके के लिए, ग्राम सिंघी निवासी श्रीमती मृगनयनी साहू की मृत्यु आग में जलने से होने पर उनके पति श्री पुनीतराम साहू, ग्राम गौरखेड़ा निवासी श्री रमनलाल ध्रुव की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनकी पत्नी संतोषी बाई, ग्राम पथर्री निवासी श्रीमती गोदावरी बाई की मृत्यु मिट्टी में दबने से होने पर उनके पति श्री तोमसिंग ध्रुव, ग्राम डूमरपाली निवासी छागर ध्रुव की मृत्यु सांप के काटने से होने पर उनके पिता श्री महेन्द्र कुमार एवं ग्राम सिनोधा निवासी श्रीमती जमुना बाई की मृत्यु सांप के काटने से होने पर उनके पति श्री रमेश्वर कमार के लिए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
इसी प्रकार बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम हरनादादर निवासी श्री किसलाल चंद्राकर की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनकी पत्नी श्रीमती नरबदा बाई, ग्राम अरण्ड निवासी श्री योद्धालाल चंद्राकर की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनकी पत्नी श्रीमती दुलारी बाई, ग्राम घुंचापाली निवासी श्री यशवंत कुमार की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनके पिता श्री मोतीराम यादव, ग्राम कोमाखान निवासी श्रीमती संतोषी पटेल की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनके पति श्री गजानंद पटेल, ग्राम चारभाठा निवासी श्री ईशांत बंजारे की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनके पिता श्री तेजराम बंजारे एवं ग्राम सुखरी डबरी निवासी श्रीमती मोतिम बाई की मृत्यु आग में जलने से होने पर उनके पति श्री तुकाराम बघेल के लिए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम जर्रा निवासी श्री शशि भोई की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनकी पत्नी श्रीमती प्रमिला भोई, ग्राम भगतदेवरी निवासी श्रीमती जोमो बाई की मृत्यु आग में जलने से होने पर उनके पुत्र श्री केशप्रसाद पटेल, ग्राम जंघोरा निवासी श्री देवराम ठाकुर की मृत्यु आग में जलने से होने पर उनकी पत्नी श्रीमती संगेश्वरी ठाकुर एवं विकासखण्ड सरायपाली के ग्राम लाखनपाली निवासी कु. गुंजन सिदार की मृत्यु सांप के काटने से होने पर उनकी माता श्रीमती यशोदा सिदार के लिए चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई हैं।