छत्तीसगढ़
बसना: तोषगांव गोठान से सोलर पंप चोरी मामला दर्ज
बसना थाना में नयन सिदार ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम खोखेपुर चौकी बलौदा थाना सरायपाली का निवासी हैं । ग्राम तोषगांव में ग्राम पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत हैं। शासन के महती योजना नरवा घुरूवा बाडी योजना के तहत ग्राम गोठान तोषगांव में पंचयात द्वारा सोलर पंप, पानी पंप तथा केबल वायर ग्राम तोषगांव के गोठान में विगत एक वर्ष पूर्व स्थापित किया गया था। दिनांक 02/03/2022 के 22:00 से दिनांक 03.03.22 के 05 बजे के मध्य किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर उक्त सोलर पंप, पानी पंप एवं केबल वायर कीमती 21000 रूपये को चोरी कर ले गया है। आस पास पता तलाश किये पता नही चला। पुलिस ने 379-IPC के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.