बसना: तूम कौन होते हो मना करने वाले कहकर बांस के डंडे से मारपीट
आनंदी सिदार ने बसना थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वहग्राम देवरी में रहता है खेती किसानी का काम करता हैं । 19 अप्रैल को खाना खाकर अपनी पत्नि पार्वती सिदार के साथ रात्रि अपने घर के सामने गली में बैठा था कि करीब 08.00 बजे गांव का नरसिंग यादव नशे के हालत में गली मे गंदी गंदी गाली गलौच कर रहा था जिसे गाली गलौच करने से मना किया तो तूम कौन होते हो मना करने वाले कहकर अश्लील गंदी गंदी गाली गलौच कर हांथ में रखे बांस के डंडे से मेरे पीठ में मारपीट करने लगा झगडा में बीच बचाव करने आयी मेरी पत्नि पार्वती सिदार को भी मारपीट किया । मारपीट करने से मुझे पीठ में चोंट लगा है तथा मेरी पत्नि को पैर व पीठ में चोंट लगा है । मारपीट गाली गलौच करते सुरेश सिदार, कुमर चौहान देखे सुने एंव बीच बचाव किये हैं । पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.