छत्तीसगढ़

जिले के राकेश ने किया छत्तीसगढ़ का नाम गौरवान्वित 67 सेकंड हैंड स्टैंड कर बनाया नया रिकॉर्ड

बस्तर अंचल के नारायणपुर जिले में स्थित अबूझमाड़ के मलखंब खिलाड़ी ने मुंबई में बस्तर ही नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के नाम का परचम लहराया है।मलखंब खिलाड़ी राकेश कुमार वरदा ने गोरेगांव जिमखाना में हुई राष्ट्रीय हैंड स्टैंड मलखंब स्पर्धा में 67 सेकंड तक मलखंब पोल पर हाथों के बल खड़े रहकर नया रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले कल्पेश सूर्यकांत जाधव के नाम यह रिकॉर्ड 30 सेकंड तक था। राकेश का नाम अब इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज हो जाएगा। इसके अलावा अबूझमाड़ के ही दूसरे खिलाड़ी राजेश कोर्राम ने 47 सेकंड तक हैंड स्टैंड कर दूसरा स्थान हासिल किया है। बताया जा रहा है कि अबूझमाड़ के मलखंब खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए अब तक 40 से ज्यादा मेडल जीते हैं।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!