बसना: रोड़ किनारे शराब पीने पिलाने की सुविधा उपलब्ध करा रहे युवक गिरफ्तार
16 अप्रैल को भंवरपुर चौकी पुलिस को मुखबीर से सुचना मिला कि एक व्यक्ति देशी शराब भट्ठी के पास रोड किनारे लोगो के साथ शराब पीने पीलाने का साधन मुहैया करा रहा है कि सुचना पर गवाहो के साथ रेड कि कार्यवाही किया गया जहां एक व्यक्ति लोगो को शराब पीलाने का साधन मुहैया करा रहा था जिसका नाम पता पुछने पर अपना नाम जगदीश साहु पिता कलपराम साहु उम्र 35 साल ग्राम बिछिया थाना सरायपाली जिला महासमुंद का निवासी होना बताया एवं दो नग देशी प्लेन शराब 180 एमएल वाली शीशी में करीब 90,90 एमएल भरी हुई देशी प्लेन शराब जुमला 180 एमएल किमती 80 रूपये एवं दो नग डिस्पोजल गिलास को पेश करने पर धारा 91 जा.फौ. का नोटिस दिया जो कोई दस्तावेज नही होना बताया । उक्त शराब को गवाहो के समक्ष जप्त कर सीलबंद किया गया । पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 36(C) आबकारी एक्ट का मामला दर्ज किया है.