छत्तीसगढ़

बसना: कुटीर उद्योग स्थापित करने का लालच देकर महिला ने 18,20,000 की ठगी

बसना थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला ने कुटीर उद्योग स्थापित करने का लालच देकर समूह की महिलाओं की लाखों रुपये लेकर फरार हो गई जिस पर मामला दर्ज किया गया है . आरक्षी केंद्र में जयकुमार सोनी पिता भोजराम सोनी उम्र 42 वर्ष साकिन खुर्शीपहार ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरी पत्नि सुशीला सोनी आदिवासी महिला समूह में गांव के अन्य लगभग 40 महिलाओं के साथ समूह में शामिल है। हमारे गांव की श्रीमती राजकुमारी पटेल द्वारा महिला समूह के सभी 40 सदस्यों को सामुहिक कुटीर उद्योग मुर्गी पालन, गाय पालन, बकरी पालन, मशरूम उत्पादन एवं आटा चक्की खोलने हेतु लालच देकर मेरी पत्नि सुशीला सोनी से बैंक से 1,10,000 रूपये निकलवाये एवं समूह के अन्य महिलाओं से भी विभिन्न बैंको से कुल 18,20,000 रूपये का लोन निकलवा कर कुटीर उद्योग स्थापित करने के लिए पुरा पैसा को रख लिया एवं फरार हो गई है । जानकी 55000 रू0, सुकवारा 70,000 रू0, चम्पा 20,000 रू0, अनुसुइया 30,000 रू0, सुशीला 1,10,000 रू0, उर्वशी 65,000 रू0, रजमोती 20,000 रू0, सत्यवती 60,000 रू0, अंजली 40,000 रू0, सीरमोती 20,000 रू0, बनीता 1,10,000 रू0, दुखमोती 55,000 रू0, रामबती 40,000 रू0, सुगुन 80,000 रू0, हेमकुंवर 82,000 रू0, वैदही 60,000 रू0, कांती 65,000 रू0, सुरेन्द्री 1,10,000 रू0, कौशल्या 10,000 रू0, चंद्रकांती 60,000 रू0, माला 1,15,000 रू0, कुंती 40,000 रू0, बैजन्ती 30,000 रू0, सुशीला 60,000 रू0, सुशीला 40,000 रू0, चित्रो 30,000 रू0, किरण 30,000 रू, हेमकुमारी 30,000 रू0, कौशल्या 40,000 रू0, सरस्वती 40,000 रू0, समता 60,000 रू0, कुशवंती 60,000 रू0, दुलनावती 30,000 रू0, कौशल्या 50,000 रू0, सत्या 40,000 रू0, द्वारा रकम 18,20,000 रूपये अलग-अलग बैंक से स्वीकृत किया गया है जिससे ईश्वंदना एवं अन्य बैंकों उपरोक्त बैंको के कर्मचारीयों द्वारा पैसा वसूली हेतु हमारे घर पर आते हैं एवं धमकी चमकी करके जाते है । यह कि राजकुमारी पटेल द्वारा 18,20,000/- रूपये कुटीर उद्योग के नाम पर सभी राशि को बैंकों से आहरण करवा कर लगभग दो साल से फरार हो गयी हैऔर उसके निवास पर उसका पति संतलाल पटेल केवल रहता है । राजकुमारी पटेल द्वारा उपरोक्त बैंक फायनेंश को पटाने के लिए 100 रूपये की स्टाम्प पेपर दिनांक 26/12/2019 को शपथ पत्र दिया गया है । जिसे संलग्न है । राजकुमारी पटेल द्वारा धोखा देकर लगभग 18,20,000/- रूपये गरीब आदिवासी भोले-भाले महिलाओं से ले गयी है । खेतीहर मजदूर और परिवार पालना मुसकील हो जा रहा है प्राथी की शिकायत पर पुलिस ने 420-IPC के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!