सरायपाली : जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित हुआ वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता व पुरस्कार वितरण समारोह
जवाहर नवोदय विद्यालय छिंदपाली में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष बसना सम्पत अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वजीत गुप्ता निदेशक भारतीय हॉस्पिटल, गजेंद्र साहू नगर पंचायत अध्यक्ष बसना शामिल हुए। नवोदय विद्यालय के प्राचार्य प्रशांत रहाटे, डॉ राजेंद्र यदु उप प्राचार्य शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं ने अतिथि देवोभव: के तर्ज पर अतिथियों का शाल एवं श्रीफल से भव्य स्वागत किया। श्री अग्रवाल ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है। खेल प्रतियोगिताएं आपसी प्रेम व सद्भावना बढ़ाती हैं।
खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। इसलिए खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए, हार-जीत के कारण मन में किसी प्रकार की द्वेष नहीं रखनी चाहिए। प्रतियोगिता के दौरान बच्चों को जीत के लिए संघर्ष करते देख अभिभावक काफी उत्साहित हुए।
इस दौरान कार्यक्रम में शिव किशोर साहू गढफ़ुलझर सोसायटी अध्यक्ष, सेवानिवृत सैनिक व नीलांचल पीआरओ अश्विनी प्रधान, कामेश बंजारा सेक्टर प्रभारी बसना, आकाश सिन्हा सह प्रभारी, कमलेश डड़सेना सह प्रभारी सांकरा, डी. के मिश्रा शिक्षक, अभिभावक एवं समस्त शिक्षकगण व छात्र-छात्रएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पीयूष कुमार शिक्षक नवोदय विद्यालय तथा आभार प्रदर्शन मंतोष यादव ने किया। ओवरऑल चौंपियन अरावली हाउस, सेकंड पोजीशन नीलगिरी हाउस, प्लेयर ऑफ द ईयर बालक वर्ग नरेंद्र सिद्धार्थ कक्षा 12 नीलगिरी वरिष्ठ, प्लेयर ऑफ द ईयर बालिका वर्ग शिवालिक सीनियर पल्लवी पटेल रही।