सरायपाली : रंगमंच और सीसी रोड़ का हुआ भुमिपूजन
विधानसभा के अंतिम छोर ग्राम पंचायत सराईपाली के आश्रित ग्राम गिधामुंडा में विधायक सरायपाली एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष किस्मतलाल नंद के द्वारा रंगमंच का उद्घाटन एवं 5 लाख रूपए की स्वीकृत सीसी रोड का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों के समस्याओं को विधायक ने सुना एवं उन्हें त्वरित निराकरण करने का आश्वासन दिया और ग्रामीणों की मांग पर सामुदायिक भवन, सीसी रोड एवं पचरी निर्माण हेतु घोषणा भी किये तथा विधायक द्वारा शासन के जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी ग्रामीणों को बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार वर्ग के विकास कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि पलेश्वर राय, विधायक प्रतिनिधि विवेक अग्रवाल, लक्ष्मी साहू राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष, श्रीराम मानिकपुरी, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता संतलाल बारीक, प्रफुल्ल भोई, प्रहलाद साहू, प्रहलाद सिदार सरपंच, महेंद्र साव, श्याम बाई, विनोद साहू, वेदव्यास साव, राजपति सिदार, श्यामसुंदर सिदार, तेज कुमार भोई एवं ग्रामीण उपस्थित थे।