चलती कार में लगी आग बाल बाल बची चालक की जान
बस्तर से कोंडागांव अपनी कार से घर जा रहे युवक की कार में बीती रात आग लग गई। चालक ने भागकर अपनी जान तो बचा ली पर कार पूरी तरह से खाक हो गई। ज्ञात हो कि 2 दिन पहले भी एनएच पर उसी जगह पर चलती कार में आग लगी थी। कार चालक दीपक मंडल ने बताया कि वह मोबाइल दुकान का संचालन करता है, बीती रात को अपना कार को लेकर बस्तर से कोंडागांव जा रहे थे कि बालेंगा के पास रात 9 बजे के लगभग अचानक वाहन से आग दिखाई देने लगा, जिसके बाद दीपक भागकर कार से बाहर आये। आग तेजी से फैलकर पूरी कार धू-धू करके जलने लगा।
वाहन मालिक ने बस्तर थाना प्रभारी के साथ ही नगर सेना सेनानी एस मार्बल को फोन पर सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुँची अग्निशमन वाहन ने आग को बुझाया, लेकिन पूरी कार खाक हो गई थी। ज्ञात हो कि दो दिन पहले सोनारपाल निवासी नितिन जैन जो निजी काम से जगदलपुर गए हुए है।
रात को वापस लौटने के दौरान एनएच बालेंगा के पास अचानक गाड़ी से धुआं निकलने लगा, जिसके बाद चालक ने तुरंत वाहन को रोककर बाहर निकला और पुलिस के साथ ही नगरसेना सेनानी एस मार्बल को घटना की जानकारी दी, जहां आधा घंटा की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया गया, लेकिन कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई थी।