छत्तीसगढ़

शहर में लगे मोबाइल टावरों की बैटरी चुराने वाला गिरोह गिरफ्तार

शहर में लगे मोबाइल टावरों की बैटरी चुराकर बेचने वाले उत्तरप्रदेश के गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है। गिरोह में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अग-अलग जगह में घूमकर बैटरी चुराया करते थे। पुलिस के मुताबिक नवा रायपुर में एक निजी टेलीकॉम कंपनी के मोबाइल टावर की 5 बैटरी 20 जनवरी को चोरी हो गई थी। इसी तरह 17 जनवरी को संकरी में लगे टावर की 3 बैटरी गोबरा नवापारा से भी 2 बैटरी गायब थी। इसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। जांच के दौरान आरोपियों का संबंध उत्तरप्रदेश के मेरठ से होना पाया गया। इसके बाद पुलिस की टीम उनकी तलाश में निकली। टीम ने सबसे पहले मोहम्मद सलीम को पकड़ा। उसके बाद फुरकान मलिक, अजय कुमार और आमिर मलिक के साथ मिलकर बैटरी चुराने का खुलासा किया। फुरकान मलिक और उसके साथी दो साल पहले रायपुर पहुंचे और कोटा में रहने वाले आमिर अली के घर ठहरा। इसके बाद फुरकान ने एक कार खरीदी। फिर उसी में घूम-घूमकर बैटरी चुराने लगे। चोरी की हुई बैटरी को गंज इलाके के नहरपारा में रहने वाले कबाड़ी दिलशाद को बेच देते थे। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। आारोपियों को जेल भेज दिया गया है।

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!