महांसमुद : प्रशासन की मौजूदगी में किसानों को खाद का वितरण किया गया
महासमुंद, बसना, सरायपाली क्षेत्र के किसानों द्वारा यूरिया और खाद को लेकर किए गए प्रदर्शन के बाद अब खाद का वितरण शुरू हो गया है। हालांकि क्षेत्र में जो खाद का वितरण किया जा रहा है, वो नाकाफ ी है। अब भी क्षेत्र में बड़ी संख्या में किसानों को यूरिया, डीएपी की आवश्यकता है। यही कारण है कि खाद की खेप उतरते ही किसानों का जमावड़ा लग रहा है। कल गुरूवार को भगतदेवरी में कुछ ऐसा ही हुआ। यहां एक खाद दुकान में एक ट्रक यूरिया आने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में किसानों की भीड़ जमा हो गई। खाद लेने के लिए लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए यहां पुलिस बुलानी पड़ी। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में किसानों को एक-एक कर यूरिया का वितरण किया गया।
जानकारी अनुसार कल गुरूवार की शाम को भगतदेवरी के एक निजी दुकान में 1 ट्रक 650 बोरी यूरिया पहुंचा। किसानों को जब इसकी जानकारी हुई तो वहां भीड़ उमड़ पड़ी। किसानों की भीड़ और यातायात की समस्या को देखते हुए सांकरा पुलिस को इसकी सूचना दी गई थी।