छत्तीसगढ़
जिले में 40 पाव अवैध शराब और 225 नग बोनफिक्स के साथ महिला गिरफ्तार
बिलासपुर में जिले में 40 पाव अवैध शराब और 225 नग बोनफिक्स के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। महिला शनिचरी सब्जी मंडी के पास शराब और बोनफिक्स बेच रही थी। जिसकी सूचना पुलिस को मिली, सूचना के बाद मौके पर पहुंची को पुलिस ने महिला को घेराबन्दी कर पकड़ा लिया है। महिला का नाम परवीन खान चांटीडीह निवासी बताया जा रहा है। मामले में सरकण्डा पुलिस की कार्रवाई जारी है।