महांसमुद : 101 नग विभिन्न कंपनियों के मोबाईल रिकवर कर मोबाईल धारको को सौंपा गया …. पुलिस अधीक्षक के हाथों अपना गुमा मोबाइल प्राप्त कर लोग हुए भावुक
जिलें के थाना/चौकियों में मोबाईल गुम हो जाने आदि की अधिकांश शिकायते प्राप्त हो रही थी तथा नागरिको द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला से रूबरू होकर अपने यथा-स्थिति को व्यक्त कर बच्चों के ऑनलाईन पढ़ाई हेतु मोबाईल क्रय किया जाना जो गुम हो जाने से पढ़ाई बाधित होना, किस्त में लिया हुआ मोबाईल गुम होने से आर्थिक बोझ बढ़ जाना,बाज़ार में कही खो जाना आदि समस्या से अवगत कराते हुये गुम मोबाईलों को ढुंढने हेतु निवेदन किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा नागरिकों की समस्या को ध्यान मे रखते संज्ञान में लेकर सायबर सेल की टीम को गुम मोबाईल सर्च करने हेतु निर्देशित किया गया। सायबर सेल की टीम थाना/चौकियों से सामंजस्य बना कर सभी मोबाईलों को ट्रेक किया गया। जिसमें 101 गुम मोबाईल ट्रेक हुआ अधिकांश मोबाईल दीगर प्रांत ओड़सा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार एवं दीगर जिलें रायपुर, गरियाबद, बालोद, बलौदाबाजार, धमतरी में चलता हुआ पाया गया, सभी ट्रेक मोबाईल को बरामद करना एक चुनौती पूर्ण कार्य रहा किन्तु सायबर सेल की टीम कठिन परिश्रम एवं लगन से कार्य करते हुये सभी 101 गुम मोबाईल को बरामद करने में सफलता हासिल की गई। जिसकी क़ीमत लगभग पंद्रह लाख रुपये थी, जिसमें सत्तर हजार रुपये से लेकर 5 हजार रुपये तक कीमती मोबाइल थे। जिसें आज दिनांक 15.02.22 को पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भूलकर, अनु0अधिकारी(पु) यातायात श्री राजेश देवांगन महासमुंद के हाथो मोबाईल धारको को दिया गया। गुम मोबाईल पुनः मिलने पर मोबाईल धारको में हर्ष व्याप्त हो गया और उनके खिले चहरे बता रहे थे ,पुलिस और जनता के बीच सम्बन्धों की एक नई ईमारत खड़ी हो रही थी सभी ने हृदय से पुलिस टीम को धन्यवाद दिया। मोबाईल मिलने वालों ने अपने अनुभव हुए चंद्रिका बघेल ने कहा कि यह मोबाइल उनके लिए कितना मत्वपूर्ण है हम सब तीन भाई बहन इसी मोबाइल से पढ़ाई करते थे। आज मोबाईल मिलने से आखों में आँशु आ गए हैं। इसी प्रकार सभी ने अपने अनुभव बताए हैं । यह सम्पूर्ण कार्य श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला के निर्देशन पर अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्बुलकर, अनु0अधिकारी(पु) महासमुंद सुश्री कल्पना वर्मा के मार्गदर्शन में कोतवाली प्रभारी शेर सिंह साइबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपुत, सउनि0 विकास शर्मा, प्रकाश नंद प्, प्रआर0 श्रवण कुमार दास, मिनेश सिंह धु्रव, आर0 चम्पलेश सिंह ठाकुर, रवि यादव, अजय जांगड़े,आदि द्वारा की गई।