छत्तीसगढ़
आबकारी अमले ने सीमा पर पकड़ी महाराष्ट्र में बनी 52 पेटी शराब
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। आबकारी अमले ने महाराष्ट्र में बनी 52 पेटी शराब के साथ तीन तस्करों को पकड़ा है। आबकारी की टीम को एक चारपहिया वाहन तथा दो मोटर साइकिल भी मिली है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सामाई जिला है राजनांदगांव। जिसके चलते यहां पड़ोसी राज्य की शराब लाकर खपाने का खेल बड़े पैमाने पर चलता है। इसीलिए चौकस आबकारी अमले ने बॉर्डर के समीप बाघनदी नाके के पास यह कार्रवाई की है।