संक्रांति के बाद खुलेगा आसमान छत्तीसगढ़ में मौसम ठंडा, नमी से बढ़ा रात का तापमान, अभी चार दिन और बारिश की संभावना
रविवार की शाम से छाए बादल सोमवार को भी प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में सक्रिय रहे और कई जगहों पर अच्छी वर्षा भी हुई। इससे राजधानी सहित कई शहरों में सोमवार को दिनभर मौसम ठंडा रहा। अधिकतम तापमान सभी जगह सामान्य से चार-पांच डिग्री नीचे चला गया है। वहीं, नमी और बादलों के कारण रात का तापमान बढ़ गया है। प्रदेश में अगले चार दिनों तक गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके बाद यानी मकर संक्रांति के बाद आसमान साफ होगा और ठंड भी बढ़ेगी।
इस वजह से हो रही बारिश
मध्य भारत और आसपास अरब सागर और बंगाल की खाड़ी की तरफ से आने वाली हवा का असर रहेगा। इसके कारण अगले 4 दिनों तक बदली-बारिश की स्थिति रहेगी। अन्य सिस्टम भी प्रभावी है, जिससे बारिश के हालात बने हुए हैं।
दिन में तापमान गिरा
रायपुर समेत प्रदेशभर में दिन में ठंड महसूस हो रही है। दिन का तापमान सभी जगह सामान्य से नीचे चला गया है। नमी और बादलों के कारण सभी जगहों पर रात के तापमान में काफी वृद्धि हो गई है। दिन का पारा 24 से 28 डिग्री के बीच है।