छत्तीसगढ़

जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों में उमड़ रहा है लोगों का जन सैलाब …. लोगों को कोरोना वायरस की नहीं है कोई चिंता

बसना (काकाखबरीलाल). छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा एक तरफ कोरोना के नए वेरिएंट के बढ़ते प्रकोप को चलते हैं दिशा निर्देश जारी किया गया है तथा कोविड-19 लाइन का पालन कर सावधानी बरतने के निर्देश दिए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर महासमुंद जिले के जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों में लोगों का हुजूम सावधानी नहीं बरती जा रही है। मंगलवार को ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां सरायपाली अनुभाग क्षेत्र के बसना शहर में संचालित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में सैकड़ों किसानों का हुजूम उमड़ा हुआ था। किसानों के हुजूम लगने के बाद भी न तो कोई किसान मास्क पहना हुआ था और ना ही किसानों को सावधानी बरतने संबंधी कोई निर्देश दिया जा रहा था। बैंक प्रबंधन की लापरवाही के चलते जहां कोरोना के नए वैरीअंट के तेजी से पसार होने की संभावना देखी जा रही थी वहीं दूसरी ओर लोगों को कोई लापरवाही बरतने से कोई रोकने वाला नहीं दिखा।

हम आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने कोरोना के नए वेरिएंट के बढ़ते प्रकोप के चलते दिशा निर्देश जारी किए और सावधानी बरतने तथा भीड़भाड़ से बचने के साथ-साथ सभी तरह के सभा जुलूस रैली आदि पर प्रतिबंध लगा दिया है। की आवश्यकता अनुसार धारा 144 प्रभाव सील करने के आदेश भी दिए गए हैं लेकिन जिला सहकारी बैंकों में धान की रकम निकालने के लिए किसानों के हुजूम उमड़ रही है जहां किसी तरह का कोई रोक-टोक की असावधानी नहीं बरते जाने से फिर से एक बार बड़े पैमाने पर कोरोना के नए वेरिएंट के चपेट में लोगों के आने की आशंका देखी जा रही है।

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!