काकाखबरीलाल की ओर से सभी पाठको व प्रदेश वासियों को नया साल की हार्दिक शुभकामनाएँ
काकाखबरीलाल परिवार की ओर से सभी पाठकों व प्रदेशवासियों को नए साल की बधाई एवं शुभकामनाएं। सभी लोग नई उम्मीदों और नई आशाओं के साथ नए साल का इंतजार कर रहे हैं। बीते हुए साल के मीठे-कड़ुवे अनुभवों को यादों में सहेज कर अपने जीवन में नई शुरूआत करना चाहते हैं। यूं तो हम नए साल का जश्न पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाती है। लेकिन पिछले सालों की तरह इस साल भी पूरी दुनिया कोरोना महामारी और उसके नए वैरियंट के बचाव के लिए एहतियात बरत रही है। ऐसे में इस साल भी हमारे लिए अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ नए साल जश्न का खुले दिल से मनाना मुश्किल होगा। लेकिन हम अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को नए साल की शुभकामनाओं के संदेश भेज कर उनका साथ निभा सकते हैं। आने वाले नए साल में उनके लिये शुभ और मंगल की कामना कर सकते हैं. देखते रहिए हमारे LIVE न्यूज़ वेबपोर्टल https://kakakhabarilaal.com छतीसगढ़ व महांसमुद जिले का ताज़ा तरीन खबरों के साथ सबसे सर्वप्रथम और सटीक।
प्रधान सम्पादक विजय हिदुस्तानी ,स्टेट हेड रामकुमार नायक सलाहकार सहायक संपादक छतरसिग