छत्तीसगढ़
मंडी जाने की हड़बड़ी में बेलगाम धान भरे ट्रक ने ले ली 2 नौजवानों की जान.. ..
जल्दी मंडी जाने की हड़बड़ी में धान से भरे बेलगाम ट्रक ने देर रात भैसामुडा से बहरबोड मार्ग पर शहर के समीपस्थ नवागढ़ थाना के ग्राम खपरी के के बीच बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना इतनी विभत्स थी कि दोनों ही युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृतक युवक का नाम राजू बघेल और जोगन कोशल है, घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई थी, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और दोनों शवों को जिला अस्पताल ले कर गई।