अब कैंसर पीड़ितों को राजधानी की दौड़ लगाने की जरूरत नही,भारती हॉस्पिटल में कीमोथेरेपी की सुविधा
सरायपाली @काकाखबरीलाल। कीमोथेरेपी की सुविधा अब भारती हॉस्पिटल सरायपाली में हो गयी है।
वर्तमान समय में कैंसर की वजह से हर साल कई सारे लोगों की मौत हो जाती है क्योंकि वे सही समय पर कैंसर का इलाज शुरू नहीं कराते हैं और जब यह काफी बढ़ जाता है,तब कैंसर से पीड़ित व्यक्ति के लिए कैंसर सर्जरी ही एकमात्र विकल्प बचता है। लेकिन,अक्सर डॉक्टर कैंसर का इलाज करने के लिए कीमोथेरेपी कराने की सलाह देते हैं क्योंकि यह कैंसर सर्जरी से बेहतर विकल्प साबित होती है। इस विषय पर आगे बात करने के लिए पहले कैंसर के बारे में जान लेते हैं क्योंकि अधिकांश लोगों के मन में कैंसर को लेकर काफी शंकाएं रहती हैं और इसी कारण वे इसका सही इलाज नहीं करा पाते हैं। अब कीमोथेरेपी की सुविधा भारती हॉस्पिटल सरायपाली में हो गयी है जो कि इस अंचल के गरीब असहाय लोगों के लिए बेहतरीन साबित हो सकता है। भारती हॉस्पिटल प्रबंधन ने जानकारी देते हुए बताया कि अब हॉस्पिटल में वरिष्ठ कीमोथेरेपी एवम कैंसर रोग विशेषज्ञ डाक्टर प्रशांत केसर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
क्या है कीमोथेरेपी?
कीमोथेरेपी से तात्पर्य इलाज के ऐसे तरीके से है, जिसमें कैंसर की कोशिकाओं को सर्जिकल तरीके से नष्ट किया जाता है। कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करने के साथ कीमोथेरेपी कैंसर को शरीर के अन्य अंगों में फैलने में भी सहायता करती है और इस प्रकार यह व्यक्ति को नई ज़िदगी प्रदान करती है।